My Advertizement

Saturday, June 26, 2021

BSc (Bio-technology) II Year Sessional Assignment Questions March 2021

 All BSc (Biotech) II Year students, submit your sessional assignment file of given subjects by hand written with 05 to 08 pages each file ( attach given open book format as a front page on all assignment files) on or before 05-July-2021. 


Subject :- Biotechnology Paper 

Q1: Write the principle & application of chromatography?
Q2: What is Autoradiography? 
Q3: Describe in details phase contrast microscopy?
Q4: write short note on Southern, Western & Northern blotting?
 
Subject:- Botany Paper

Q.1  पारिस्थितिक तंत्र (ecosystem) की परिभाषा दीजिये
What do you Understand by ecosystem? 

Q.2  वायु प्रदूषण (air pollution) का वृक्षों तथा मनुष्यों पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 
Explain how air pollution effect plants and animals? 

Q.3  संवहन बण्डल (vascular bundle) किसे कहते हैं ? विभिन्न प्रकार के संवहन बण्डलों का वर्णन चित्र सहित कीजिये।
What are vascular bundle? Describe vascular bundles type and with suitable diagram?

Q.4  द्वितीयक वृद्धि से आप क्या समझते हैं ? उपयुक्त चित्रों की सहायता से समझाइये कि द्विबीजपत्री तने में द्वितीयक वृद्धि किस प्रकार होती है
What do you understand by secondary growth? Describe it with example showing secondary growth?

 
Subject :- Chemistry Paper 

Q.1  Describe with mathematical expression
        First Law of Thermodynamics? 
Q.2  Give the characteristic properties of d-
        block elements? 
Q.3  Briefly explain Beer Lambert Law?
Q.4  Explain Pinacol-Pinacolone         
        rearrangement? 


 
Click here to Download front page of Assignment file.

BSc (Bio-tech) I Year March 2021 Assignment Questions

All BSc (Biotech) I Year students, submit your sessional assignment file of given subjects by hand written with 05 to 08 pages each file ( attach given open book format as a front page on all assignment files) on or before 05-July-2021. 

Subject :- Biotechnology Paper 

 Q.1 Give the process of cell cycle and cell division with diagram? 
 Q.2 Give he difference between Prokaryotic and Eukaryotic cell? 
 Q.3 Explain the various branches of microbiology? 
 Q.4 Describe the application of microbiology? 
 
Subject:- Botany Paper

Q.1 साइफस के बीजाण्ड की रचना लिखिये। 
Write structure of Cycas Ovule. 
Q.2 जीवाणु में लौंगिक प्रजनन का वर्णन कीजिये। Describe sexual reproduction in bacteria? 
Q.3 कवक तथा शैवाल की संरचना, पोषण-विधि और प्रजनन में क्या अन्तर है, बताइये ?  
Difference between alage and fungi ? 
Q.4 मालवेसी (Malvaceae) कुल के विभेदक पुष्प लक्षणों का वर्णन कीजिये और पुष्पचित्र तथा पुष्पसूत्र दीजिये। 
 Write the characteristics of Malvaceae family with the help of suitable diagram and floral formula.? 
 
Subject :- Chemistry Paper 

Q.1 Give classification and structure of nematic and cholestric phases of Liquid State?  
Q.2 Explain Schrodinger wave equation? 
Q.3 Explain Hybridization? 
Q.4 Write short note on Fullrenes? 

 
Click here to Download front page of Assignment file.

Tuesday, June 22, 2021

ओपन बुक परीक्षा गाइडलाइन बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. 6th सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून 2021

 जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर म.प्र. ने बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए.  नियमित 6th सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून 2021 (महाविद्यालयीन- संस्थागत/ असंस्थागत नियमित, भूतपूर्व छात्रों हेतु) ओपन बुक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसकी परीक्षा तिथि निम्नानुसार है।


1. बी.बी.ए. नियमित 6th सेमेस्टर परीक्षा जून 2021 कार्यक्रम

2. बी.सी.ए. नियमित 6th सेमेस्टर परीक्षा जून 2021 कार्यक्रम

3.सभी छात्रों एवं छात्राओं को कवर पेज एवं प्रवेेेश पत्र  दोनों को सभी बिषयों की उत्तर पुुुुुस्तिका के ऊपर सभी काॅॅॅलम भर कर अटेच करना है।

4. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका A4 साइज पेज के 8 पन्ने लेकर बनानी है जिससे टोटल पेज (दोनो साइड मिलाकर) 16 हो जाऐं।

5. कवर पेज डाउनलोड करें। click here

6. परीक्षा प्रवेेेश पत्र डाउनलोड करें। click here

7. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका अपने महाविद्यालय मे ही नियत तिथि एवं समय से जमा करना हैं। तथा महाविद्यालय आने मे असमर्थ होने पर डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। 

8. अपने महाविद्यालय मे उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने पर रशीद अवश्य प्राप्त कर लें। 

9. सभी छात्रों एवं छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। 

10. एक विषय के सभी प्रश्न एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है उत्तर केवल ब्लेक एवं ब्लू पेन से ही लिखना है।
11. उत्तर पुस्तिका मे सभी प्रश्नो को तथा उनकी संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है तथा सभी प्रश्नो को उनके क्रम के अनुसार लिखना अनिवार्य है ।

12.  सभी छात्रों एवं छात्राओं से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठा नही करें । सभी छात्र एवं छात्राएँ अंतिम तिथि से पूर्व अलग-अलग समय अंतराल मे मास्क लगाकर    जमा करें एवं सभी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करें।

धन्यवाद।