My Advertizement

Monday, October 11, 2021

Assignment of PGDCA 2nd Sem Regular June 2021.

  All PGDCA II Sem Regular students, submit your sessional assignment file of given subjects by hand written with 05 to 08 pages each file ( attach given open book format as a front page on all assignment files) on or before 18-Oct-2021. 

Subject 1:- Python Programming (PGDCA 201)

Q.1 What is python programming?

Q.2 Explain the for and while loop with examples?

Q.3 What is function? Explain its types.

Q.4 What is inheritance? Explain its types.


Subject 2:- Object oriented programming (PGDCA 202)

Q.1 What do you mean C++language? Describe its characteristics.

Q.2 What is an array? Explain its syntax and example.

Q.3 What is polymorphism? Explain its type.

Q.4 Explain the C++ streams?

Subject 3:--DBMS  (PGDCA 203)

Q.1 Explain the concept of database management system?

Q.2 What do you mean by SQL? Explain its operation.

Q.3 Explain the data model?

Q.4 Explain the key?


Subject 4:- Introduction to internet technologies (PGDCA 204)

Q.1 What do you mean by internet?

Q.2 Explain the concept of FTP protocol?

Q.3 What is HTML?

Q.4 What do you mean by email?


Subject 5:- Introduction to Linux (PGDCA 205)

Q.1 What is Linux ? Explain its applications?

Q.2 Explain the concept of Shell programming?

Q.3 Explain the role of system administrator?

Q.4 What do you mean by filter command?



Click here to Download front page of Assignment file.

----------------------------------------------------------------

PGDCA 2nd Sem Exam Time Table June 2021

  जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर म.प्र. ने  पी.जी.डी.सी.ए.  नियमित 2nd सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून 2021 (महाविद्यालयीन- संस्थागत/ असंस्थागत नियमित, भूतपूर्व छात्रों हेतु) ओपन बुक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसकी परीक्षा तिथि निम्नानुसार है।


1.सभी छात्रों एवं छात्राओं को कवर पेज एवं प्रवेेेश पत्र  दोनों को सभी बिषयों की उत्तर पुुुुुस्तिका के ऊपर सभी काॅॅॅलम भर कर अटेच करना है।

2. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका A4 साइज पेज के 8 पन्ने लेकर बनानी है जिससे कुल पृष्ठो की संख्या (दोनो साइड मिलाकर) 16 हो जाऐं।

3. कवर पेज डाउनलोड करें। click here

4. परीक्षा प्रवेेेश पत्र डाउनलोड करें। click here

5. सभी छात्रों एवं छात्राओं प्रवेश पत्र प्रश्न पत्र मिलने के दिवस पर ही डाउनलोड करना है अन्यथा लिंक बंद हो सकती है प्रश्न पत्र जीवाजी विश्वविद्यालय की वेवसाइट से डाउनलोड करना है। 

6. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका अपने महाविद्यालय मे ही नियत तिथि एवं समय से जमा करना हैं। तथा महाविद्यालय आने मे असमर्थ होने पर डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। 

7. अपने महाविद्यालय मे उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने पर रशीद अवश्य प्राप्त कर लें। 

8. सभी छात्रों एवं छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। 

9. एक विषय के सभी प्रश्न एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है उत्तर केवल ब्लेक एवं ब्लू पेन से ही लिखना है।

10. उत्तर पुस्तिका मे सभी प्रश्नो को तथा उनकी संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है तथा सभी प्रश्नो को उनके क्रम के अनुसार लिखना अनिवार्य है ।

11.  सभी छात्रों एवं छात्राओं से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठा नही करें । सभी छात्र एवं छात्राएँ अंतिम तिथि से पूर्व अलग-अलग समय अंतराल मे मास्क लगाकर    जमा करें एवं सभी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करें।

धन्यवाद।