जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर म.प्र. ने बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. नियमित 6th सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून 2021 (महाविद्यालयीन- संस्थागत/ असंस्थागत नियमित, भूतपूर्व छात्रों हेतु) ओपन बुक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसकी परीक्षा तिथि निम्नानुसार है।
1. बी.बी.ए. नियमित 6th सेमेस्टर परीक्षा जून 2021 कार्यक्रम
3.सभी छात्रों एवं छात्राओं को कवर पेज एवं प्रवेेेश पत्र दोनों को सभी बिषयों की उत्तर पुुुुुस्तिका के ऊपर सभी काॅॅॅलम भर कर अटेच करना है।
4. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका A4 साइज पेज के 8 पन्ने लेकर बनानी है जिससे टोटल पेज (दोनो साइड मिलाकर) 16 हो जाऐं।
5. कवर पेज डाउनलोड करें। click here
6. परीक्षा प्रवेेेश पत्र डाउनलोड करें। click here
7. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका अपने महाविद्यालय मे ही नियत तिथि एवं समय से जमा करना हैं। तथा महाविद्यालय आने मे असमर्थ होने पर डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
8. अपने महाविद्यालय मे उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने पर रशीद अवश्य प्राप्त कर लें।
9. सभी छात्रों एवं छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।
10. एक विषय के सभी प्रश्न एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है उत्तर केवल ब्लेक एवं ब्लू पेन से ही लिखना है।
11. उत्तर पुस्तिका मे सभी प्रश्नो को तथा उनकी संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है तथा सभी प्रश्नो को उनके क्रम के अनुसार लिखना अनिवार्य है ।
12. सभी छात्रों एवं छात्राओं से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठा नही करें । सभी छात्र एवं छात्राएँ अंतिम तिथि से पूर्व अलग-अलग समय अंतराल मे मास्क लगाकर जमा करें एवं सभी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment