My Advertizement

Friday, July 2, 2021

BSc BT 1st and 2nd Year Exam Time Table March April 2021

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर म.प्र. ने बी.एस.सी. (नियमित) प्रथम एवं द्वितीय बर्ष मुख्य परीक्षा मार्च-अप्रैल 2021 (महाविद्यालयीन- संस्थागत/ असंस्थागत नियमित, भूतपूर्व छात्रों हेतु) ओपन बुक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसकी परीक्षा तिथि निम्नानुसार है।

1. बी.एस.सी. नियमित प्रथम बर्ष परीक्षा मार्च-अप्रैल 2021 कार्यक्रम

2. बी.एस.सी. नियमित द्वितीय बर्ष परीक्षा मार्च-अप्रैल 2021 कार्यक्रम

3.सभी छात्रों एवं छात्राओं को कवर पेज एवं प्रवेेेश पत्र  दोनों को सभी बिषयों की उत्तर पुुुुुस्तिका के ऊपर सभी काॅॅॅलम भर कर अटेच करना है।

4. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका A4 साइज पेज के 8 पन्ने लेकर बनानी है जिससे टोटल पेज (दोनो साइड मिलाकर) 16 हो जाऐं।

5. कवर पेज डाउनलोड करें। click here

6. परीक्षा प्रवेेेश पत्र डाउनलोड करें। click here

7. सभी छात्रों एवं छात्राओं प्रवेश पत्र प्रश्न पत्र मिलने के दिवस पर ही डाउनलोड करना है अन्यथा लिंक बंद हो सकती है प्रश्न पत्र जीवाजी विश्वविद्यालय की वेवसाइट से डाउनलोड करना है। 

8. सभी कोर्स के छात्रों एवं छात्राओं को केवल फाउंडेशन बिषय (Foundation Subjects) के तीन खण्डो (FC-1, FC-2 & FC-3) के लिए तीन उत्तर पुुुुुस्तिका बनानी है जिसमे पन्नों की संख्या 6 रहेगी अर्थात्  12 पृष्ठ एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे होने चाहिये। 

 

9.*  बी.एस.सी. प्रथम एवं द्वितीय बर्ष में फाउंडेशन बिषय को छोड़कर सभी बिषयों की उत्तर पुुुुुस्तिका 8 पन्ने (16 पृष्ठ) वाली बनानी हैं। अर्थात् फाउंडेशन बिषय को छोड़कर प्रत्येक बिषय की एक ही उत्तर पुुुुुस्तिका बनानी हैं। 

10. उत्तर पुस्तिका मे सभी खण्डों एवं प्रश्नो को तथा प्रश्न  संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है उसके बाद उत्तर लिखना आरंभ करें। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है एक विषय के सभी प्रश्न (खंड होने पर भी) एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है।
11. सभी छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर पुुुुुस्तिका अपने महाविद्यालय मे ही नियत तिथि एवं समय से जमा करना हैं। तथा महाविद्यालय आने मे असमर्थ होने पर डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। 

12. अपने महाविद्यालय मे उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने पर रशीद अवश्य प्राप्त कर लें। 

13. सभी छात्रों एवं छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। 

14. एक विषय के सभी प्रश्न एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है उत्तर केवल ब्लेक एवं ब्लू पेन से ही लिखना है।

15. उत्तर पुस्तिका मे सभी प्रश्नो को तथा उनकी संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है तथा सभी प्रश्नो को उनके क्रम के अनुसार लिखना अनिवार्य है ।

16.  सभी छात्रों एवं छात्राओं से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठा नही करें । सभी छात्र एवं छात्राएँ अंतिम तिथि से पूर्व अलग-अलग समय अंतराल मे मास्क लगाकर    जमा करें एवं सभी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करें।

धन्यवाद। 




Sunday, June 27, 2021

BBA IV Sem Regular June 2021 Sessional Assignment Questions

All BBA IV Sem Regular students, submit your sessional assignment file of given subjects by hand written with 05 to 08 pages each file ( attach given open book format as a front page on all assignment files) on or before 10-July-2021. 

Subject 1:- Entrepreneuship and Small Business (BBA 401)

Q.1 Explain the characteristics of success entrepreneurs?

Q.2 What is the scope of small business activities in national economy?

Q.3 What is an EDP? Explain its phases.

Q.4 Explain the financial scheme offered by commercial bank?

Q.5 Explain the role of DIC agency in the entrepreneurship development?

Subject 2:- Marketing Management (BBA 402)

Q.1 Explain the scope and role of marketing?

Q.2 What is the market segmentation?

Q.3 Explain the channel strategy decision?

Q.4 Explain the process of adoption and branding?

Q.5 Explain the social media marketing?

Subject 3:- Financial Management (BBA 403)

Q.1 What do you mean by financial  management?

Q.2 Explain the types of investment?

Q.3 What is the CAPM?

Q.4 Explain the optimum capital structure?

Q.5 Describes the measurement of leverage?

Subject 4:- Human Resource Management (BBA 404)

Q.1 What do you mean HRM?

Q.2 Explain forecasting method and period in HRM?

Q.3 Explain the process of online recruiting?

Q.4 Describe the classic approach of jobs design?

Q.5 Explain the characteristics of employer?

Subject 5:- Income Tax Law & Practices (BBA 405)

Q.1 Explain the concept of agriculture income?

Q.2 What do you mean by profit and gains of business?

Q.3 What do you mean by capital gains?

Q.4 Explain the term rebates and relief of tax liability?

Q.5 Explain the procedure of assessment?

Subject 6:- Research Methodology (BBA 406)

Q.1 What is research and research process?

Q.2 Explain the nature of quantitative research?

Q.3 Describes the bivariate regression of quantitative methods using SPSS-II?

Q.4 Describes the ANOVA of quantitative methods using SPSS-II?

Q.5 Explain the types and layout of research report?


Click here to Download front page of Assignment file.

----------------------------------------------------------------