My Advertizement

Monday, May 24, 2021

Rewise important point related Open Book Exam Session 2020-21

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर म.प्र. ने स्नातक -बीए, बी.काॅम, बी.एस.सी. एवं बी.एस.सी (होम साइंस) तृतीय बर्ष मुख्य परीक्षा मार्च-अप्रैल 2021 (महाविद्यालयीन- संस्थागत/ असंस्थागत नियमित, भूतपूर्व एवं पूूूरक परीक्षा द्वितीय अवसर छात्रों हेतु) ओपन बुक परीक्षा का जो कार्यक्रम घोषित किया था उसमें - 

आज दिनांक 24/05/2021 को शासकीय पी.जी. काॅॅॅलेज दतिया द्वारा ली गई मीटिंग में 2* बिंदुओं मे बदलाव निम्नानुसार किया गया है।

1.* सभी कोर्स के छात्रों एवं छात्राओं को केवल फाउंडेशन बिषय (Foundation Subjects) के तीन खण्डो (FC-1, FC-2 & FC-3) के लिए तीन उत्तर पुुुुुस्तिका बनानी है जिसमे पन्नों की संख्या 6 रहेगी अर्थात्  12 पृष्ठ एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे होने चाहिये। 

 2.*  बी.एस.सी. तृतीय बर्ष में फाउंडेशन बिषय को छोड़कर सभी बिषयों की भातिं रसायन विज्ञान के पेपर मे भी अब एक ही उत्तर पुुुुुस्तिका 8 पन्ने (16 पृष्ठ) वाली बनानी हैं। अर्थात् अब फाउंडेशन बिषय को छोड़कर प्रत्येक बिषय की एक ही उत्तर पुुुुुस्तिका बनानी हैं। 

3.उत्तर पुस्तिका मे सभी खण्डों एवं प्रश्नो को तथा प्रश्न  संख्या को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है उसके बाद उत्तर लिखना आरंभ करें। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को अधिकतम 250 शब्दों मे लिखना है एक विषय के सभी प्रश्न (खंड होने पर भी) एक उत्तर पुुुुुस्तिका मे ही समाहित करना है।

4. सभी छात्रों एवं छात्राओं से अनुरोध है कि कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए उत्तर पुुुुुस्तिका जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठी नही करें । सभी छात्र एवं छात्राएँ अंतिम तिथि से पूर्व अलग-अलग समय अंतराल मे मास्क लगाकर    जमा करें एवं सभी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करें।

नोट:- और अधिक जानकारी के लिए इस मोबाईल नंबर - 7987181099 पर संपर्क करें।  

 

धन्यवाद। 

No comments:

Post a Comment