Tuesday, May 4, 2021

सत्र 2020-21 स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ओपन बुक पद्धति से होगी।

 उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय के आदेशानुसार कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया  गया है कि सत्र 2020-21 स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष  और स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ओपन बुक पद्धति से आयोजित होगी।  

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाओं का आयोजन एवं उनके  परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने के संबंध मे निर्देश  दिए है कि-

1. स्नातक तृतीय वर्ष मार्च-अप्रैल 2021 और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर जून 2021 की परीक्षाएं जून 2021 मेे  आयोजित की जाएगी एवं  परीक्षा परिणाम  जुलाई 2021 मे घोषित किये जााएंगे। 

2. स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मार्च-अप्रैल 2021 और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर जून 2021 की परीक्षाएं जुलाई  2021 मेे  आयोजित की जाएगी एवं परीक्षा परिणाम अगस्त  2021 मे घोषित किये जाएंगे। 

3.  सत्र 2020-21 की स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की शेेेष रह गई प्रायोगिक परीक्षाएंं ओपन बुक परीक्षा की समााप्ति के बाद  आयोजित होगी। 

(प्रशासकीय विभाग द्वारा अनुमोदित)


अतः आपको यह भी सूचित किया जाता है  कि  सभी  छात्र एवं छात्राएँ  अपने परीक्षा फार्म शीघ्र ऑनलाइन भरें जिसकी  अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 05 मई 2021 है।

धन्यवाद। 

No comments:

Post a Comment

BBA III Year Regular Marketing Syllabus 2025-26

  Download BBA III Year (NEP) Syllabus Session 2025-26 For Marketing Specialization 1. Major Subject-     (Group -B)      A. Advertizing and...